संध प्रदेश दमण की तरह अब दादरा नगर हवेली में भी माफियाओं का आतंक बढ़ता दिखाई दे रहा है। दादरा नगर हवेली में स्थित सीएमसी टेक्सटाइल के मालिक अजीत यादव के बेटे पर जानलेवा हमले की ख़बर से पूरे उधोगजगत में सनसनी फ़ेल गई है, हालांकि अब तक हमले का कारण तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन बताया जाता है की स्कोर्पियो गाड़ी में कुछ बदमाश हॉकी और हथोड़े लेकर आए और सीएमसी टेक्सटाइल के मालिक अजीत यादव के बेटे मणी यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया, हमले में सीएमसी टेक्सटाइल के मालिक अजीत यादव के बेटे पर को काफी छोटे आई है और उनका इलाज़ सिलवासा के विनोबाभावे सिविल अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढे…
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले तेज, 324 गिरफ्तार, नीतीश-योगी ने की गुजरात CM से बात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें