जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छात्रनेता अजय सिंह नांदिया में नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई।
जेएनवीयू के सायंकालीन संकाय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार छात्रनेता अजय सिंह नांदिया के नेतृत्व में आरटीओ ऑफिस बीजेएस स्थित स्वर्गीय भोमसिंह राठौड़ मार्ग से तिरंगा रैली रवाना हुई। रैली को तिरंगा दिखाकर अजीतसिंह पीलवा, रणजीत सिंह, रविपालसिंह सरेचा, भवानीप्रताप सिंह शेखावत, शक्तिसिंह डावरा द्वारा रवाना किया गया। रैली का संचालन बीजेएस से हनवंत राजपूत छात्रावास तक किया गया। रैली में महावीरसिंह भाटी, महिपाल सिंह, बलवीर सिंह, भीमसिंह, विश्वजीतसिंह, रघुवीरसिंह, शक्तिसिंह, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे। रैली के समापन पर देवीसिंह और जितेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें