जोधपुर। स्टूडेन्ट्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया (एसएफआई) जेएनवीयू कमेटी के बैनर तले नया परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने व एमबीएम कॉलेज के हॉस्टल की फीस यथावत रखने के साथ कई मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।
एसएफ.आई के विवि महासचिव राकेश गुलसर ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव विवि प्रशासन ने लिया था लेकिन अभी तक विविय परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लग पायी। वहीं एमबीएम कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को भारी फीस देनी पड़ रही है, हाल ही में विवि प्रशासन ने फीस बढ़ा दी। इस बात को लेकर विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है। शिक्षण सत्र के तीन माह बीत जाने के बाद भी विवि प्रशासन ने एलएलबी प्रथम वर्ष की प्रथम सूची अभी तक जारी नहीं की है। बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी नहीं किया जबकि विद्यार्थी रीट की परीक्षा का परिणाम आ चुका है।
संगठन के प्रदेश कमेटी सदस्य एचआर भाटी ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि एक सप्ताह के भीतर सभी मांगों पर संभावित ठोस कार्यवाही नहीं की जाने पर विवि परिसर में आन्दोलन का आगाज किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान विवि इकाई कमेटी अध्यक्ष रूखमण साहेलिया, सीआर बाल्याण, निर्मला पन्नू, सुरजाराम, राकेश, मदन सेजू सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें