गुरुवार, 2 अगस्त 2018

पैसेंजर ट्रेन से गिरने पर यात्री की मौत

जोधपुर। जोधपुर से हिसार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से नीचे गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को गुरुवार को दोपहर में सूचना मिली कि आसरनाडा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक युवक का  शव पड़ा है। वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया था। इस पर डांगियावास व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकार रेलवे पुलिस का होने पर शव उसे सौंप दिया गया। मृतक की शिनाख्त डांगियावास थानान्तर्गत सालवाकला में रामनगर निवासी दयालसिंह (30) पुत्र मदनसिंह के रूप में हुई। वह मजदूरी करता था। मजदूरी के लिए प्रतिदिन गांव से जोधपुर आता था। गुरुवार को संभवत: काम नहीं मिलने पर वापस ट्रेन से गांव जा रहा था तब आसरनाडा रेलवे स्टेशन के पास नीचे गिर गया। वह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। उसके पास से राइका बाग से आसरनाडा तक का रेल टिकट मिला है। परिजनों के वहां पहुंचने पर महात्मा गांधी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव उन्हें सौंप दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें