शनिवार, 4 अगस्त 2018

प्रतियोगिता में 35 देशों से आई 3800 प्रविष्ठियां 

जोधपुर। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सर्किट फोटो प्रतियोगिता का निर्णय किया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि इस सर्किट में 35 देशों से 3800 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई जिसमें कलर,मोनोक्रोम, नेचर व ट्रेवल चार विषय शामिल थे। इस सर्किट में जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी, निहारिका अहमदाबाद व लेकसिटी कैमरा क्लब उदयपुर के तत्वावधान में किया गया। निर्णायक मंडल में लखनऊ से अनिल रिसाल सिंह, बरेली से पंकज शर्मा, इंदौर से अखिल हरडिया व पदमाकर गौडे, कोलकाता से अबानी पॉल, भोपाल से दिनेश मोवार, जोधपुर से शिवजी जोशी, ओमप्रकाश कल्ला, सर्वेश जोशी व अमित व्यास शामिल थे। प्रतियोगिता के तकनीकी मंडल में सेलून सचिव मनीष व्यास,आदित्य व्यास, अभिलाष पुरोहित, दीपिका परिहार, राजेश जोशी, मंथन जोशी, राजेश परिहार व चिराग माथुर थे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें