जोधपुर। आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर गतिविधियां करता रहता है। विशेषकर मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए घर-घर तक पहुंच कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं देने का दायित्व निभाता है। इसी के तहत सीएमएचओ कार्यालय सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए अतिरिक्त निदेशक (राजपत्रित) डॉ. संजीव जैन की अध्यक्षता आयोजित किया गया।
समीक्षा बैठक का एजेंडा एंटी लार्वल एक्टीविटीज, राजश्री योजना योजना, टीकाकरण, कार्यों की लाइन-लिस्टिंग, एएनएम कार्यों की समीक्षा आदि पर शहरी एलएचवी एवं पब्लिक हैल्थ मैनेजर ने अपने-अपने संस्थानों की मासिक प्रगति रिपोर्ट पेश की। प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए डॉ. जैन ने कहा कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए एक टीम वर्क का होना आवश्यक होता है। इसी तर्ज पर पीएचएम और एलएचवी को अपने संस्थान के अधीन आने वाली एएनएम से समन्वय कर कार्य करवाकर ऑनलाइन एंट्री करवाने को सुनिश्चित करने पर बल दिया। वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को नोटिस देने की बात कही। इसके बावजूद भी काम में कमी होने पर उक्त कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही एंटी लार्वल एक्टीविटीज के साथ ही अन्य स्वास्थ्य योजनाओं सम्बन्धित सर्वे के लिए हर एएनएम को प्रत्येक दिन पच्चीस घरों का सर्वे कर रिर्पोटिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही पाक विस्थापित क्षेत्रों में एमएमयू वैन के माध्यम से मेडिकल कैम्प लगाने, टीकाकरण करने व पोलियो दवा पिलाने आदि की सुविधा मुहैया करने के लिए निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में सीएमएचओ डॉ. सुरेंद्रसिंह चौधरी ने उपस्थित कार्मिकों को सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए पाबन्द किया। साथ ही मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए घरो का सर्वे कर प्रत्येक पानी के टैंक में टेमीफास दवा डालने की बात की। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीआर गोयल, डॉ. दिनेश टाक, डब्ल्यूएचओ की डॉ. कीर्ति पटेल, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रिशमजोत कौर, निशा अमेटा, आशीष मैथ्यूज, डीएनओ मुकेश सोलंकी, आईईसी सहायक मोहन मेहरिया, अमित पुरोहित सहित जिले शहरी क्षेत्र की एलएचवी, पीएचएम उपस्थित रहे।
15 अगस्त को मिलेगा सम्मान
डॉ. संजीव जैन ने बताया कि कार्यों वृद्धि लाने के उद्देश्य से प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए एक नया प्रयोग करते हुए जोधपुर जिले में 15 अगस्त को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का सर्व करने व योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूर्ण कर रिपोर्टिंग में नब्बे फीसदी से ऊपर टारगेट पूर्ण करने वाले यूपीएचसी, पीएचएम, एएनएम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों अलग-अलग सम्मान दिए जाएंगे। वही सबसे अधिक टारगेट पूर्ण करने पर विशेष पुरस्कार देकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय जोधपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें