शनिवार, 20 अगस्त 2016

सतना में हाउसिंग बोर्ड की इमारत गिरी, 25 लोग दबे


भोपाल : सतना में 4 दिन से जारी बारिश हाउसिंग बोर्ड की तीन मंजिला इमारत झेल नहीं पाइ और भरभराकर गिर गई। इमारत के मलबे में 25 लोगों के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि करीब 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।


सतना जिले के मैहर में शनिवार सुबह इमारत के ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए। हाउसिंग बोर्ड की इस इमारत में 11 फ्लैट बने हुए थे। दमकल विभाग और पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत अभियान में जुटे हैं। सतना के कलेक्टर और एसपी के बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लेने घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।


सतना जिले में कई स्थानों पर बाढ़ में लोगों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं। मैहर क्षेत्र के गणेशपुर में कई परिवार बाढ़ से घिरे हैं, माधवगढ़ मजार क्षेत्र में भी कई लोग बाढ़ में फंसे हैं, जिन्हें बचाने के लिए राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें