मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

OMG : यहां मौत पर परिजन मनाते है खुशियां, अंतिम संस्कार के लिए करते है शुभ मुहूर्त का इंतजार

यह बात हम सभी जानते है कि दुनियाभर में हर जगह अलग-अलग परम्पराएं होती है। आइए आज हम आपको एक ऐसे द्वीप के बारे में बताने जा रहे है। इस द्वीप का नाम बाली द्वीप समूह है। यहां किसी इंसान की मौत किसी पर्व से कम नहीं होती है। यहां जब भी कोई मरता है तो परिवार के अन्य सदस्य नाच-गाना शुरू कर देते हैं। उनका यह उल्लास और पर्व काफी लंबे समय तक चलता है। बाली निवासियों का मानना है कि मृत्यु के पश्चात आत्मा सभी बंधनों से मुक्त हो जाती है इसीलिए पारिवारिक सदस्यों को उत्साहित होकर आत्मा के बंधन मुक्त होने की खुशियां मनानी चाहिए।
जब किसी परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो उस परिवार के लोग रंग-बिरंगी पोशाकों में शव को अंतिम विदाई देते हैं। युवतियां महंगे और चमकीले आभूषण पहनकर निकलती हैं। बालों में सुंदर फूल लगाकर और बैंड बाजे के साथ सब बाहर निकलते हैं और साथ-साथ चलती हुई मृदंग की ध्वनि पर्व जैसा अहसास करवाती है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/ajab-gajab-news/6638/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें