बुधवार, 8 अप्रैल 2020

Lockdown: दिल्ली-यूपी के कोरोना हॉट स्पॉट पूरी तरह सील, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस की संख्या 5 हजार के पार जा चुकी है। इस बीच कई राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने शहरों को सील करने का फैसला लिया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किन जगह को सील किया गया है।

कोविड 19 (Covid 19)  के  लगातार पॉजिटिव मामलों को बढ़ता देख यूपी के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट बीती रात 12 बजे से सील कर दिये गये हैं। इनमें गौतमबुद्ध नगर के 12, गाजियाबाद के 13, आगरा के 22, कानपुर के 12,  वाराणसी के 4, लखनऊ के 8 बड़े और 4 छोटे, शामली के 3, मेरठ के 7, बुलंदशहर के 3 कोरोना हॉटस्पॉट शामिल हैं। इसके अलावा बरेली, बस्ती, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और फिरोजाबाद के भी कोरोना हॉटस्पॉट रात 12 बजे से पूरी तरह सील कर दिये गये हैं। इन इलाकों में सभी तरह की दुकानें बंद रहेगी। जिसमें दूध और सब्जी की दुकान भी शामिल हैं। ज़रूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। साथ ही मास्क न पहनने पर ऐपीडेमिक एक्ट 1987 से तहत कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वो कौन से 22 हॉट स्पाट हैं।

गौतमबुद्ध नगर में हॉट स्पॉट सील इलाके

1- नोएडा सेक्टर 41
2- सुपरटेक केपटाउन से-74, हाइड पार्क से. 78 नोएडा
3- लोटस बाउलवर्ड सेक्टर 100, नोएडा
4- लॉजिक्स ब्लॉसम-पारस टियरा सेक्टर 137, वाजिदपुर गांव
5- एस गोल्फ शाइर सेक्टर 150, नोएडा
6- सेक्टर 27-28 ,नोएडा
7- सेक्टर 44, नोएडा
8 – सेक्टर 37,नोएडा
9- सेक्टर 22 चौड़ा गांव ,नोएडा
10- जेपी विश टाउन सेक्टर 128, नोएडा
11- ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93बी, नोएडा
12- सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, नोएडा
13- डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 नोएडा
14- एल्फा वन, ग्रेटर नोएडा
15- निराला ग्रीन सेक्टर 2, पतवारी गांव, ग्रेटर नोएडा
16- एटीएस डोल्स जेटा-1, ग्रेटर नोएडा
17- ओमीक्रॉन सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा
18- स्टेलर एमआई ओमीक्रॉन-3, ग्रेटर नोएडा
19- पॉम ओलंपिया गौर सिटी-2 से. 16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
20- गांव घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा
21- गांव विश्नोई-पोस्ट दुजाना दादरी, ग्रेटर नोएडा
22- महक रेजीडेंसी, अछेगा, ग्रेटर नोएडा

अब आपको गाजियाबाद के वो 13 इलाके हैं, जिन्हें रात 12 बजे के बाद से सील कर दिया गया है।

गाजियाबाद में हॉट स्पॉट सील इलाके

1- नन्दग्राम निकट मस्जिद थाना क्षेत्र, सिहानी गेट
2- KDP ग्रांड सवाना राजनगर एक्सटेंशन सिहानी गेट
3- सेवियर सोसाइटी, मोहनगर, साहिबाबाद
4- B-77/G-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, सिहानी गेट
5- पसौंडा टीला मोड़
6- ऑक्सी होम, भौपुरा, टीला मोड़
7- वसुंधरा सेक्टर-2B, इंदिरापुरम
8- सेक्टर- 6 वैशाली, इंदिरापुरम
9- गिरनार सोसाइटी, कौशांबी
10 नाईपुरा, लोनी
11- मसूरी, गाजियाबाद
12- खाटू श्याम कॉलोनी, दुहाई
13- कोविड-1 सीएचसी, मुरादनगर

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में कई बड़े और छोटे हाट स्पाट बनाया गए हैं। जिनको सील किया गया है।

लखनऊ में कोरोना के हॉट स्पॉट सील इलाके

1- मस्जिद अलीजान ,सदर

2-मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग

3-फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग

4-मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सआदतगंज

5-लाल मस्जिद,आलमनगर तालकटोरा

6-नजरबाग मस्जिद,कैसरबाग

7- खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर

8-अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव

9-रजौली मस्जिद, गुडंबा

10-डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका, विजय खंड

11- कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका, इंदिरानगर

12- डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका, अलीना एन्क्लेव,खुर्रम नगर

13- यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका, विशालखण्ड आंशिक रूप से सील

वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना हॉट स्पॉट्स को सील कर दिया है। ऐसे 20 इलाके हैं जिनकों सील किया गया है। इनमें ज्यादातर इलाके पूर्वी दिल्ली के हैं। साथ ही दिल्ली सरकार ने मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क के पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे ही दिल्ली के भी 20 कोरोना के हॉट स्पॉट हैं, जिन्हें सील कर दिया है।

दिल्ली में हॉट स्पॉट सील इलाके

1- L1 गली नं. 6, संगम विहार
2- शाहजहानाबाद सोसायटी प्लॉट नं.1, से. 11, द्वारका
3- दिनपुर गांव, दिल्ली
4- मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
5- G,D ब्लॉक, निजामुद्दीन वेस्ट
6- B ब्लॉक जहांगीरपुरी
7- मकान नं. 141 से 180, गली नं. 14, कल्याणपुरी
8- मनसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव
9- मकान नं. 5/387 और गली नं. 3 खिचड़ीपुर
10- गली नं. 9 पांडव नगर
11- वर्धमान अपार्टमेंट मयूर विहार फेस 1 और एक्सटेंशन
12- मयूरध्वज अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन
13- मकान नं. J- 3/115 से J- 3/108, गली नं. 4, (नगर डेयरी) किशन कुंज एक्सटेंशन
14- मकान नं. J- 3/101 से J – 3/107, गली नं. 4, किशन कुंज एक्सटेंशन
15- मकान नं. A- 176 से A-189, गली नं. 5 A ब्लॉक वेस्ट विनोद नगर
16- पॉकेट J, K, L, H दिलशाद गार्डन
17 – ब्लॉक G, H, J ओल्ड सीमापुरी
18- F- 70 से 90 तक दिलशाद कॉलोनी
19- गांधी पार्क, मालवीय नगर
20- प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी



source https://krantibhaskar.com/hindi/hindi-news/national-news/5000/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें