मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

लॉकडाउन में बाहर निकलने की 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है छूट, जानें पीएम मोदी क्या कहा ?

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) देश में बढ़ते  प्रकोप को देखतेहुए लॉकडाउन (Lockdown) की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी गई है। 21 दिनों के लॉकडाउन के आखिरी दिन देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे,  नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।

सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में दी गई छूटों के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘इसलिए हमें हॉटस्पॉट्स को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट्स का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।’

Advertisement



source https://krantibhaskar.com/hindi/hindi-news/national-news/6610/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें