रविवार, 5 जनवरी 2020

वापी स्टेशन पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

वापी स्टेशन पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

वापी। वेस्टर्न रेलवे एम्पालाईज यूनियन द्वारा वापी रेलवे स्टेशन पर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। रेलवे कम4चारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार भारतीय रेल के स्वरुप के साथ छेड़छाड़ कर निजीकरण करने का प्रयास कर रही है। रेलवे में कोन्ट्रेक्ट सिस्टम, कर्मचारियों का भत्ता कम करना, एग्रीमेन्ट के तहत भर्ती करना, रि इंगेजमेन्ट जैसे कदम उठाना रेलवे के अस्तित्व पर प्रहार करने के समान है। यूनियन के डिविजनल चेयरमैन प्रकाश सावलकर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि रेलमंत्री चाहे जितनी भी सफाई दें की निजीकरण करने की कोई मंशा नहीं है। लेकिन परिवर्तन के नाम पर रेलवे बोर्ड का मर्जर इस बात का संकेत है कि इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। परंतु एक तरफ वे लोग है जो रेल को खिलौना समझकर इसे खरीदने बेचने की सोच रहे हैं तो दूसरी तरफ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन और आल इंडिया रेलवे फेडरेशन है जिन्होंने रेलवे के अस्तित्व और उसके स्वरुप को बचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि रेल यूनियनें अलग अलग मंडल में विभिन्न तरीके से सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण करने का विरोध कर रही हैं। रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे का निजीकरण बंद करो, एनपीएस गो बैक समेत रेलमंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की।



source https://krantibhaskar.com/western-railway-employees-union-protests-at-vapi-station/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें