रविवार, 8 दिसंबर 2019

उप समाहर्ता ने चाल मालिकों को स्वच्छता रखने का दिया निर्देश।

उप समाहर्ता ने चाल मालिकों को स्वच्छता रखने का दिया निर्देश।

दमण। सोमनाथ ग्राम पंचायत स्थित डीआईए हॉल में बैठक के दौरान उप समाहर्ता और श्रम उपायुक्त चार्मी पारेख ने चाल मालिकों को स्वच्छता बनाये रखने की नसीहत दी। उन्होंने चाल मालिकों को स्वच्छता बनाये रखने के साथ प्राथमिक सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि चाल में स्वच्छता, रूम में लाइट, पानी की व्यवस्था समेत जरुरी  बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम पर जोर दिया। उन्होंने चाल मालिकों को स्पर्श योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ओआईडीसी ने श्रम योगी आवास बनाएं है, जो स्वच्छ एवं हवादार है। बताया गया कि स्पर्श योजना की तरह इसे बनाने पर श्रम विभाग एक यूनिट पर 2500 रूपए सब्सिडी भी देगा और  चाल मालिकों को इसका लाभ लेना चाहिए। इस बैठक में  चार्मी पारेख ने चाल मालिकों को स्वच्छता बनाये रखने की सख्त हिदायत दी। इस कार्यक्रम में बीडीओ प्रेमजी मकवाणा, पंचायत सेक्रेटरी शिवांग पटेल समेत कई चाल मालिक तथा ग्रामीण  उपस्थित थे।

  • एक यूनिट पर 2500 रूपए सब्सिडी के बारे में दी गई जानकारी।
  • 128 चाल मालिक बैठक में शामिल। खेती कि जमीन पर बनी चाल का क्या होगा? यह सवाल अब भी कायम।

उक्त बैठक के बाद जानकारी मिली है कि उक्त बैठक में लगभग 128 रूम मालिकों ने हिस्सा लिया। बताया यह भी जाता है कि जिन रूम मालिकों ने बैठक में हिस्सा लिया उनमे से कई रूम, चाल खेती कि जमीन पर बने है अब इस बैठक में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि खेती कि जमीन पर बने रूम का क्या होगा? क्या प्रशासन उन्हे अवैध करार कर कार्यवाही करेगी या फिर खेती कि जमीन पर बने रूम और चाल को वैध करार किया जाएगा? शायद इन सवालों के जवाब जनता के मन में उठ रहे सवालों का अंत करने के लिए उप समाहर्ता को एक और बैठक का आयोजन कर जनता को खेती कि जमीन पर किए गए अवैध निर्माण के बारे में भी जानकारी देकर सब कुछ स्पष्ट कर देना चाहिए।

 

 



source https://krantibhaskar.com/deputy-collector-instructed-to-keep-the-chalice-owners-clean/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें