वापी। शाला आरोग्य जांच तंदुरुस्त भारत निर्माण के लिए जन आंदोलन है। यह उद्गार धरमपुर तालुका के भेंसधरा में आयोजित शाला आरोग्य राष्ट्रीय ाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की डॉक्टरी जांच अभियान का शुभारंभ करते हुए जिला प्रभारी तथा आरोग्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री किशोर कानाणी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंत्री किशोर कानाणी ने बताया कि शाला आरोग्य जांच राज्य सरकारी की संवेदनशीलता का उदाहरण है। स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए राज्य सरकार को कटिबद्ध बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार घर पर स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क उपचार की सेवा देती है। मां वात्सल्य कार्ड और आयुष्यमान भारत कार्ड द्वारा गरीबों को नया जीवन मिला है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीजी के स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का अभियान शुरू किया है। सबको साथ मिलकर नए भारत के निर्माण में सहभागी होने का उन्होंने आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रमुख मणिलाल पटेल, विधायक कनु देसाई, भरत पटेल, अरविन्द पटेल ने प्रासंगिक प्रवचन में राज्य सरकार की आरोग्य सेवाओं की सराहना कर जरुरतमंदों को इसका लाभ लेने की सलाह दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के लाभार्थियों का सम्मान किया गया। आयुष्यमान कार्ड का वितरण भी किया गया। किडनी के गंभीर रोगों का इलाज करवा चुके लाभार्थियों ने आरोग्यमंत्री से मिलकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने 87.96 लाख के खर्च से बनकर तैयार भेंसधरा प्राथमिक आरोग्य केन्द्र का लोकार्पण भी किया। मुख्य जिला आरोग्य अधिकारी डॉ अनिल पटेल ने स्वागत प्रवचन में जिला में उपलब्ध आरोग्य सेवाओं की जानकारी दी।
source https://krantibhaskar.com/health-check-up-campaign-launched-by-minister-of-state-gujarat/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें