जोधपुर। सूरसागर के राजबाग सेक्टर बी स्थित श्री चेतन भैरवनाथ का 20वां वार्षिक पाटोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
आयोजक और भैरवनाथ के उपासक पंडित गोपाल नारायण भट्ट ने बताया कि दिन में चांदपोल माता के कुंड व आयोजन स्थल बी सेक्टर में भैरवनाथ का तेलाभिषेक, रूद्राभिषेक और विशेष श्रृंगार किया गया। दिनभर भैरवनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। आयोजन स्थल को आकर्षक रोशनी व फूल मण्डली से सजाया गया। रात्रि में भैरवनाथ की प्रार्थना के लिए भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सोहम भजन मण्डली के भजन गायक चन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह पंवार, पंकज जांगिड़, अशोक व्यास, मंजू डागा, मिलन व्यास, राकेश राठी, गीता मेवाड़ा, नेहा मूंदड़ा, लक्ष्मीकांत गोमेती, सुरेन्द्र परिहार, देवेन्द्र परिहार, नोशाद खान, संजय, अभिषेक शर्मा, नरेश पंवार सहित अनेक कलाकारों ने भैरवनाथ और देवी देवताओं के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आरती के बाद् सात्विक भोज का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमाली समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित हुए।
source https://krantibhaskar.com/shraddhaapoorvak-manaaya-chetan/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें