गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

बालिकाओं ने हाथों पर रचाई हिना

बालिकाओं ने हाथों पर रचाई हिना

जोधपुर। कैफे फ्रीडम द्वारा बालिकाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जूरी मेम्बर कुड़ी थानाधिकारी मुक्ता पारीक एवं केएन कॉलेज छात्रसंघ की पूर्व महासचिव मोनिका सारस्वत थी। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम विजेता किरण, द्वितीय कोमल, तृतीय नेहा व्यास एवं सबसे कम आयु की प्रतिभागी निकिता सांखला को पुरस्कृत किया एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

 



source https://krantibhaskar.com/girl-made-hands-on/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें