जोधपुर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के तत्वावधान में 52वां जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2019 का समापन इसरो के पूर्व उपनिदेशक व ख्यातनाम वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. ओपीएन कल्ला व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अयुब खान के मेहमाने खास, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा प्रेमचन्द सांखला की अध्यक्षता, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डॉ. भल्लूराम खीचड, पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड़, जिला शिक्षा अधिकारी विधि ब्रह्मनन्द महर्षि के विशिष्ट आतिथ्य व मेला संयोजक सरोज जाखड़, समन्वयक अनिल सांखला, सहसमन्वयक केसरसिंह राजपुरोहित, मेला सचिव रेणू तिवारी मेला प्रभारी जयंती मेघनानी एवं जगदीश चैधरी, डॉ. बंशीलाल जाखड़, कार्तिकेय, अजय कुमार वैष्णव व परमेश्वर सोंलकी सहित भामाशाह नागराज राजपुरोहित, एमआर सीरवी, संजय चौधरी व केआर चौधरी की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा जोधपुर हुआ। विज्ञान मेले के सफल संचालन में अलका कविराज, परमेश्वरी ढ़ाका, अजस वैष्णव, परमेश्वर सोंलकी ने सहयोग प्रदान किया। अतिथियों का आभार मेला संयोजक व प्रधानाचार्य सरोज जाखड, मेला प्रतिवेदन सहसमन्वयक केसरसिंह राजपुरोहित, स्वागत उदबोधन अनिल सांखला व़ कार्यक्रम का संचालन रेणू तिवारी ने किया।
source https://krantibhaskar.com/district-level-science-fair/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें