जोधपुर। वर्ष 2020 केसरी चण्ड मार्तंड पंचांग का विमोचन रविवार को राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने किया।
सांसद नारायण पंचारिया ने विमोचन करते हुए कहा कि ज्योतिष भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और जन्म से लेकर मृत्यु तक जुड़ा हुआ शास्त्र है। इस भारतीय विद्या पर शोध करने की आवश्यकता पर सांसद ने बल दिया। पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने पंचांग की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचांग में 2020 के ग्रहण, व्रत, उत्सव की जानकारी के साथ विवाह मुहूर्त, पुष्य नक्षत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इस अवसर पर डॉॅॅ. भैरूप्रकाश दाधीच, डॉ. सपना सारस्वत, नवीन रामावत, मुकेश दाधीच, डॉ. शंकरसिंह राजपुरोहित सहित कई ज्योतिर्विद उपस्थित रहे।
source https://krantibhaskar.com/shrichand-martand-pocket-jn/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें