शनिवार, 21 सितंबर 2019

इंदिरा चौक पर रविवार को प्रयास संस्था की ओर से होगा एकादश भोग विशाल भंडारा

इंदिरा चौक पर रविवार को प्रयास संस्था की ओर से होगा एकादश भोग विशाल भंडारा

बदायूं शहर के इंदिरा चौक पर विगत एक वर्ष से हर रविवार को प्रयास संस्था की ओर से गरीबों को निशुल्क भोजन का आयोजन किया जाता है ।
प्रयास संस्था की ओर से इस रविवार को 11 प्रकार के भोजन की व्यवस्था की गई है । इसमें सभी गरीबो एवं जरूरतमंदो को एकादश भोग जिसमें 11 प्रकार की भोगो का निशुल्क वितरण किया जाएगा । बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक सचिन सक्सेना और उनकी धर्मपत्नी ज्योति सक्सेना विगत एक वर्ष से नि:शुल्क भोजन का अपनी ओर से वितरण करते आ रहे हैं उसी के तहत रविवार को भी पूरे दिन 11 प्रकार के भोजन का निशुल्क वितरण भी इन्हीं के प्रयास द्वारा किया जाएगा ।
उनका मानना है कि यदि एक बार शशक्त श्रंखला बन गई तो फ़िर “प्रयास” सेवा सम्पूर्ण बदायूँ के लिए हितकारी होगी ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a5%8d/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें