
जोधपुर। पूरे शहर को डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना से जोडऩे की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को नगर निगम ने पांच और वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य शुरू किया। इसके लिए कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही अब सभी वार्डों में यह योजना शुरू हो गई है।
महापौर घनश्याम आेझा ने बताया कि वार्ड नंबर 36, 37, 38, 47 और 48 में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है। गुरुवार को दोपहर में महापौर घनश्याम ओझा के साथ ही शहर विधायक मनीषा पंवार सहित अन्य पार्षदों ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण की गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इन पाचं वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य शुरू होने के बाद शहर के सभी 65 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि यह पहली बार है कि शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुरू हो चुका है।
source https://krantibhaskar.com/door-to-five-and-wards/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें