शनिवार, 14 सितंबर 2019

मृत पशु की दुर्गंध से बेहाल दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

मृत पशु की दुर्गंध से बेहाल दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

जोधपुर। बनाड़ रोड पर पिछले तीन दिनों से मृत पड़े एक पशु की दुर्गंध से परेशान दुकानदारों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही मृत पशु से फैलने वाली बीमारियों और संक्रमण की आशंका जताई।

दरअसल

जोधपुर से जयपुर जाने वाले हाईवे बनाड़ रोड पर गणेश होटल के सामने मृत पड़े सांड की निगम की ओर से कोई कार्यवाहीं नहीं करने पर स्थानीय दुकानदारों ने इक_े होकर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने बताया कि तीन दिन पहले दो सांडों की आपस में लड़ाई हुई। इस लड़ाई के दौरान एक सांड घायल होकर हाईवे पर गिर गया और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। पिछले तीन दिन से इस हाईवे पर मृत पड़े सांड को नहीं हटाया गया। इसको लेकर निगम प्रशासन को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई निगमकर्मी इसकी सुध लेने के लिए यहां नहीं आया। दुकानदारों का कहना है कि इस सम्बन्ध में महापौर को जब फोन किया गया तो महापौर ने मात्र आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया। लगातार तीन दिन से पड़े होने के कारण इस मृत सांड की दूर-दूर तक दुर्गंध आ रही है। इससे बीमारी व संक्रमण फैलने की भी आशंका के मद्देनजर दुकानदारों ने शुक्रवार को निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।



source https://krantibhaskar.com/dead-animal-odor/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें