मंगलवार, 27 अगस्त 2019

शराब दुकानदारों ने की हड़ताल

शराब दुकानदारों ने की हड़ताल

जोधपुर। शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की ओर से की जा रही सख्ती एवं अवैध शराब को रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर देशी-अंग्रेजी शराब ठेकेदारों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी दुकानें बंद रखकर जिला आबकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

शराब ठेकेदारों का आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारी बिना कारण ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे है। गत दिनों विभाग की तरफ से गठित विशेष टीम ने निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने, खुल्ले रुपए ना होने पर बदले में टॉफी देने पर भी एेसे मामले दर्ज किए गए है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उनकी मांग है कि होटल व बीयर बार के समान ही शराब दुकानों का समय तय किया जाए, शराब दुकानों व समूह के टारगेट या लिफ्टिंग सीमा हटाई जाए, अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ विशेष टीम गठित की जाए, वर्ष 2019-20 की आबकारी नीति संख्या 6.2 के तहत लाभांश दिया जाए और शराब की दरें राउंड ऑफ की जाए। शराब ठेकेदारों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को बैठक आयोजित कर सोमवार व मंगलवार को शराब की दुकानें बंद रखने का अल्टीमेटम जिला आबकारी अधिकारी को दिया था। इसके साथ ही सोमवार से जिला आबकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। धरने में भंवरसिंह, नरेन्द्रसिंह, महेन्द्र दैया, छोटूसिंह, इन्द्रकुमार सहित अनेक ठेकेदार उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/liquor-shopkeepers/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें