मंगलवार, 27 अगस्त 2019

मूर्तिपूजक जैन समुदाय का पर्युषण महापर्व शुरू

मूर्तिपूजक जैन समुदाय का पर्युषण महापर्व शुरू

जोधपुर। मूर्तिपूजक जैन समुदाय का पयुर्षण पर्व सोमवार से शुरू होगा। वहीं स्थानकवासी तेरापंथ समुदाय के 27 व दिगंबर जैन समाज की तरफ से तीन सितंबर से 10 लक्षणा पर्व के रूप में पर्युषण पर्व मनाया जाएगा। पर्यूषण पर्व को लेकर समस्त जैन समाज की आेर से जिनालयों उपाश्रयों चातुर्मास स्थानों स्थलों को सजाया संवारा गया है। विभिन्न जैन संप्रदायों के साधु साध्वी चातुर्मास स्थानों पर पर्व के दरम्यान तप-जप की बहार आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहाएंगे।

जैन गौरव समिति के जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया कि इस बार पर्युषण पर्व की कड़ी में मूर्तिपूजक संघ समुदाय नगर स्थित तपागछ संघ रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में साध्वी प्रफुल्लप्रभा, साध्वी वैराग्यपूर्णा आदि ठाणा, श्री भैरूबाग जैन तीर्थ में मुनिराज कश्यपरत्न विजय, साध्वी सौम्यरसा, गांधी मैदान तके संत ललितप्रभ सागर, चंद्रप्रभसागर आदि ठाणा, मूथाजी जैन मंदिर नागोरी गेट में साध्वी सुपमेंद्र आदि, गुलाब नगर जैन मंदिर मे साध्वी साहित्यरक्षा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड आराधना भवन में साध्वी संस्कारनिधि आदि, त्रिस्तुतिक जैन संघ राजेंद्र सूरी पौषधशाला में भक्तिरसा, अमर नगर जैन मंदिर में मुनिराज विररत्न विजय, बाड़मेर जैन समाज में साध्वी भव्य आदि ठाणा खरत्तगछ संघ प्रवचन आेसवाल कम्युनिटी हॉल में साध्वी हर्षयशा आदि ठाणा व गुरो का तालाब स्थित चिंतामणि पाश्र्वनाथ मंदिर में लाभ रूषी महाराज महापर्व की आराधना साधना तप जप के साथ करेंगे।

इसी तरह 27 अगस्त से स्थानकवासी समुदाय के महावीर भवन श्रमणसंघ में महासती पुष्पवती उपप्रवर्तनी राजमती आदि 7 ठाणा, जयमल जैन स्मृति भवन में महासती कमलेश आदि 3 ठाणा, शक्तिनगर छठी गली सामायिक भवन में उपाध्याय मानचंद्र महाराज आदि ठाणा, नेहरू पार्क स्वाध्याय भवन तत्व चिंतक प्रमोद मुनि आदि ठाणा, देवनगर महावीर वाटिका म प्रेम मुनि जितेश मुनि आदि ठाणा, समता भवन में नाना गुरु संप्रदाय के रामेश महाराज आदि ठाणा तथा इसी तरह तेरापंथ समुदाय अमर नगर में साध्वी चांदकुमारी आदि शहर के जाटाबास साध्वी कमलप्रभा ललितकला आदि एवं ज्ञानगछ संघ समुदाय के नगर में संत ताराचंद महाराज, शास्त्री नगर शांति मुनि और सतियों का शहर के अलावा महामंदिर, दाधीच नगर, समर्थ नगर, अरिहंतनगर, गुलाब नगर आदि तथा दिगंबर जैन मंदिर में तीन सितंबर से दस लक्षणा महापर्व आचार्य रयणसागर महाराज अर्पण सागर महाराज आदि के सानिध्य में धूमधाम से मनाएंगे।

संवत्सरी क्षमापना पर्व श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ 2 सितंबर को, स्थानकवासी संघ तेरापंथ संघ 3 सितंबर को और दिगंबर जैन समाज 13 सितंबर को क्षमापना पर्व मना कर सभी जीवों को मिच्छामि दुक्कड़म क्षमा याचना खमत खामणा करेंगे। विनायकिया ने बताया कि चार माह चातुर्मास को यादगार रूप देने के लिए मूर्तिपूजक, दिगंबर, स्थानकवासी, तेरापंथ आदि समस्त जैन समुदाय व सभी संघो में भारी उत्साह उमंग छाया हुआ है।



source https://krantibhaskar.com/pagan-jain-community-of/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें