रविवार, 18 अगस्त 2019

रोडवेज बसों में रहा महिलाओं का राज

रोडवेज बसों में रहा महिलाओं का राज

जोधपुर। प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी रोडवेज ने रक्षा बंधन पर्व पर महिलाओं को फ्री यात्रा का तोहफा दिया। महिलाएं रोडवेज की बसों में बैठकर अपने भाइयों को राखी बांधने गई। राइका बाग बस स्टैंड पर बसों में महिलाओं का ही राज दिखाई दिया। फ्री यात्रा का सफर करने के लिए महिलाएं बुधवार देर रात ही बस स्टैंड पहुंच गई थी।

रोडवेज ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं एवं बालिकाओं के लिए रोडवेज की साधारण व द्रुतगामी बसों में राजस्थान में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया। यह नि:शुल्क यात्रा बुधवार रात्रि 12 बजे से 24 घंटों के लिए शुरू हो गई थी। इसमें वॉल्वो व अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों को फ्री यात्रा से बाहर रखा गया। एेसे में अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बुधवार रात से ही महिलाओं का हुजूम बस स्टैंड पर उमडऩे लग गया था। गुरुवार को भी दिनभर यह नजारा देखा गया। अपने हाथ की कलाइयों पर बहना का प्यार बंधवाने के लिए बुधवार से ही लोग बसों से अपने गंतव्य की ओर निकल गए थे। कई बसें इतनी ओवरलोड थी कि बसों में पैर रखने की भी जगह नहीं थी।

जोधपुर से अजमेर, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर, ओसियां, मेड़ता, बाड़मेर, जैसलमेर रूट पर चलने वाली बसें महिलाओं से भरी हुई थी। इस कारण पुरूष यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। रोडवेज में फ्री यात्रा करने के बारे में महिलाओं ने बताया कि उन्हें सरकार की यह सुविधा बहुत अच्छी लगी है। राखी पर रोडवेज की ओर से महिलाओं को दिया गया यह तोहफा सराहनीय है। हालांकि इसको लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर परेशानी भी उठानी पड़ी।



source https://krantibhaskar.com/roadways-buses-woman/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें