गुरुवार, 16 अगस्त 2018

बालिका शिक्षा के लिए आमजन को किया जागरूक

जोधपुर। अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षा और रोजगार से जोडऩे के लिए शिक्षा जागरुकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं व युवतियों ने उत्साह के साथ अपना पंजीकरण कराया।

व्हॉट्सअप सोसायटी और इंदिरा गांधी मुक्त राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में कुडी क्षेत्र के सरपंच देवी सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य और महिला आयोग की जोधपुर मंच सदस्य सुमन पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में क्षेत्रीय निदेशक अजयवद्र्धन आचार्य और व्हॉट्सअप सोसायटी की अध्यक्ष स्वाति शर्मा ने शिक्षा और रोजगार की भारत सरकार की अलग-अलग योजनाओं से महिलाओं और युवतियों को अवगत कराने के साथ ही उनका पंजीकरण किया।

व्हॉट्सअप सोसायटी की सचिव चंद्रकिरण दवे ने बताया कि जल्द ही अलग-अलग बस्तियों में जाकर शिक्षा से वंचित युवा महिलाओं को फार्म भरवाए जाएंगे, और साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि द्वारा विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिलाकर महिलाओं और युवतियों को रोजगार के लायक बनाने का काम किया जाएगा जिसमें व्हॉट्सअप सोसायटी की पूरी टीम अपना सहयोग देगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में सोसायटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया जबकि इस अवसर पर सोसायटी की पूरी टीम ने एक एक महिला और युवती को लेकर न केवल पंजीकरण किया बल्कि उनके पसंद के रोजगार को लेकर भी आवश्यक जानकारी हासिल की। इस दौरान सोसायटी से जुड़ी प्रीति कौशल, रेखा महोर, बरखा राठौड़, रक्षा राठौड़, प्रियंका यादव, आसना यादव, पूर्णिमा राठौड़, ममता जांगिड़, ममता चौधरी, प्रीति दिवाकर, आरती शुक्ला, योगिता गुर्जर, प्ंिांकी चौधरी, मीना यादव, मंजू चौधरी, सोनू पारीख, खुशबू यादव व पूर्णिमा यादव ने सेवाएं दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें