शनिवार, 11 अगस्त 2018

चिट फंड कंपनी के नाम पर दंपती ने लगाया लाखों का चूना, बाड़मेर व जोधपुर में खोली फर्जी कंपनी, लाखों रुपए बटोरकर हुई फरार

जोधपुर। संभाग के जोधपुर सहित बाड़मेर जिले में चिट फंड नाम से कंपनी खोल ग्राहकों से लाखों रुपए डकारकर एक कंपनी भाग गई। कंपनी चलाने वाले दंपती भी फरार बताए गए है। पीडि़त लोगों ने अदालत की शरण लेकर अब मामला दर्ज करवाया है। शहर में एक साथ तीन प्रकरण दर्ज हुए है। इनमें बाड़मेर के  परिवार शामिल है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस इस बारे में जांच में जुटी है। आरोपी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एसआई गणपतलाल ने बताया कि बाड़मेर के विशाला तहसील के सोनड़ी की रहने वाली सीता पत्नी मंगलसिंह की तरफ से प्राथमिकी दी गई है। इसमें बताया गया कि वर्ष 2016-17 में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली नम्रता आर्य और उसके पति गोपाल आर्य ने एक चिट फंड कंपनी पीआर सोल्युशन के नाम से खोली। इन लोगों ने कंपनी की एक शाखा बाड़मेर में खोली थी। उन्होंने धन तिगुना व पांच गुना करने का झांसा देकर 15 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। पुलिस का मानना है कि इसमें और भी पीडि़त लोग जुड़ सक ते है। सीता से छह लाख, एक अन्य पीडि़त से 5 लाख और 30 हजार रुपए ठगी होना अभी सामने आया है।  दंपती ने पैसा लौटने से इंकार करने के साथ अन्य कर्मचारियों को भी भगा दिया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एसआई गणपतलाल इसकी जांच कर रहे है।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें