गुरुवार, 2 अगस्त 2018

कांग्रेस और तीसरे मोर्चे के बीच होगा मुकाबला: बेनिवाल

जोधपुर। खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल ने प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जनता नकार चुकी है और भाजपा को प्रदेश की जनता अगले चुनाव में उखाड़ फेकेंगी। राजस्थान गौरव यात्रा में के दौरान वसुंधरा राजे को घोषणा पत्र में किए वादे पूरा नहीं करने पर लोगों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना दागते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने की चाहत में वे खुद अपने समर्थकों से राहुल गांधी को पत्र लिखवाकर भिजवा रहे है। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में अगली सरकार तीसरे मोर्चे की बनेगी। अगले विधानसभा चुनाव में मुकाबला तीसरा मोर्चा व कांग्रेस के बीच होगा और भाजपा तीसरे नंबर पर रहेगी ।

  • विधायक हनुमान बेनिवाल का दावा- विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी भाजपा

खीवंसर ने संवाददाता सम्मेलन मेें आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणापत्र में जो वादे किए थे उसमें से पचास प्रतिशत भी पूरे नहीं किए गए है इसलिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान गौरव यात्रा में जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने अपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुए बताया कि किसी को बहलाना फुसलाना अपराधिक कृत्य है। मुख्यमंत्री ने पिछले चुनाव में जनता को बहलाते हुए झूठे वादे किए थे लेकिन उन्होंने वादे पूरे नहीं किए जो कि अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके सांसद पुत्र मिलकर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है। जो एक प्रकार से प्रदेश की जनता को बहलाने का ही कार्य है। कानूनन रूप से आमजन को बहलाना या धोखे में रखना अपराध की श्रेणी में आता है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं को गांधीवादी मानते है उसके बावजूद पिछले 5 वर्षों से सरकारी बंगले व सरकारी कर्मचारियों का उपयोग कर रहे है जो गलत है। उन्होंने गहलोत से मांग की है कि वह जल्द अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा खाली किए बंगलों की तरह खुद भी सरकारी बंगला खाली करें। बेनिवाल ने कहा कि गहलोत की कथनी और करनी में अतंर है और वे अनर्गल बयानबाजी कर पार्टी का ही नुकसान पहुंचा रहे है।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें