गुरुवार, 16 अगस्त 2018

 ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण किया

जोधपुर। झालामंड स्थित न्यू कैंपस राजकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण किया गया।

फिजियोथेेरेपी के छात्रसंघ अध्यक्ष संजय कुमावत ने बताया कि इस कॉलेज में आठ साल बाद पहली बार ध्वजारोहण किया गया। इस नई पहल के साथ पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने बताया अभी तक कि कॉलेज का रिनोवेशन का काम हुआ नहीं है। सरकार बजट के प्रति कुठाराघात कर रही है इतनी फीस देने के बावजूद भी विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस नेता श्याम खीचड़, जगदीश गांधी, चंपकलाल, राजेंद्र, छात्र प्रतिनिधि संघ के संजय कुमावत, सहीराम दुसाद, मगाराम चौधरी, जितेंद्र, दीनदयाल, शुभम, शिवम, मुकेश ,अभिषेक, अविनाश आदि उपस्थित थे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें