शनिवार, 18 अगस्त 2018

जोधपुर पहुंची जयाप्रदा, वाजपेयी को लेकर हुई भावुक, कहा- अटलजी के सान्निध्य में बहुत कुछ सीखने को मिला, देश ने खोया महान नायक

जोधपुर। फिल्म अभिनेत्री व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से देश ने महान नायक खो दिया है। उन्होंने अटलजी के सान्निध्य में बहुत कुछ सीखने को मिला था। जयाप्रदा ने यह बात शुक्रवार को जोधपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही। वे यहां दोपहर में हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंची। वे वे छोटे पर्दे पर शुरू होने वाले नए सीरियल परफेक्ट पति की शूटिंग में भाग लेगी।

जयाप्रदा अटलजी के बारे में बात करते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि आज देश के महान नायक, साहित्यकार और कवि हमारे बीच नहीं है जिसका सभी को दुख है। वे बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें अटलजी के कार्यकाल में दो बार राज्यसभा और लोकसभा में काम करने का मौका मिला। उनके लिए अटलजी के कार्यकाल में गुजारे हुए सभी लम्हे हमेशा के लिए यादगार रहेंगे। जयाप्रदा ने बताया कि जब वो प्रधानमंत्री थे तब हम सभी उनके हाउस में उनके साथ काम करते थे और वहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन बातों को वह कभी नही भूल पाएगी।

जयाप्रदा ने के बताया कि उनकी कविता मैं गीत नया गाता हूं हार नही मानूंगा.. इसका उनके ऊपर चित्रांकन किया गया था। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही उनकी हर वो बात जिनसे बहुत कुछ सीखा वो हमेशा याद रहेगी। जया प्रदा ने अटलजी को नमन करते हुए कहा कि पूरा देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।

सीरियल परफेक्ट पति की शूटिंग शुरू

इधर शहर के एेतिहासिक घंटाघर में शुक्रवार को सीरियल परफेक्ट पति की शूटिंग हुई। इस शूटिंग को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। इस शूटिंग में भाग लेने के लिए फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भी जोधपुर पहुंच गई है। वे सीरियल में मां प्रमिला राठौड़ का किरदार निभाते नजर आएगी। प्रोडयूसर रूपाली गुहा की देखरेख में बनने वाले निर्माणाधीन सीरियल की शूटिंग का पहला शेडयूल जोधपुर से शुरू हो गया है। शुक्रवार को इस सीरियल के कुछ दृश्यांकन घंटाघर में फिल्माए गए। निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल परफेक्ट पति की शूटिंग के सिलसिले में प्रोडक्शन हाउस की टीम पहले ही यहां पहुंच गई थी। अब सीरियल के सितारे मराठी अभिनेत्री सायली संजीव, समर्थ संडलियां सहित अन्य सितारों के भी जल्द यहां आने की संभावना है। इस सीरियल की शूटिंग जोधपुर के चर्चित पर्यटक स्थल के साथ जैसलमेर में आस-पास के क्षेत्र में की जाएगी। परफेक्ट पति सीरियल में मुख्य किरदार मराठी अभिनेत्री सायली संजीव निभा रही है। जया प्रदा मां के रोल में नजर आएगी। इसके अलावा मॉडल व सांकल फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता समर्थ सांडलियां सहित अन्य कलाकार अभिनय कर रहे है।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें