रविवार, 22 जुलाई 2018

परशुराम पैदल यात्रा को लेकर पीले चावल बांटे, शोभायात्रा के साथ चार अगस्त हो होगी रवाना

जोधपुर। जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान लालसागर की ओर से हर वर्ष निकाली जाने वाली परशुराम महादेव पैदल यात्रा का शुभारम्भ इस वर्ष चार अगस्त को होगा। इसकी तैयारियां जोरों के साथ की जा रही है। संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।

संस्थान के प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाह ने बताया कि चार अगस्त को शाम पांच बजे बनावतों का बेरा चैनपुरा स्थित शिव मंदिर पर पूजा-अर्चना कर परशुराम महादेव पैदल यात्रा रवाना होगी। इसमें महिलाएं मंगल कलश धारण किए शामिल होगी। शोभायात्रा बनावतों का बेरा चैनपुरा स्थित शिव मंदिरसे रवाना होकर लाल सागर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। यहां पर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जााएगा। इसमें बालोतरा के प्रकाश माली, पाली के महेंद्रसिंह राठौड़, जोधपुर के मोइनुद्दीन मनचला, सिरोही की गायिका प्रीति प्रिया सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संचालन ओमप्रकाश आचार्य करेंगे।

इस संबंध में संस्थान की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष शंकरलाल कच्छवाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थान के पदाधिकारियों ने यात्रा व भजन संध्या को लेकर चर्चा की। बैठक में प्रमोद कुमार सांखला, पुखराज गहलोत, हेमंत चौहान, मेला संयोजक सुरेंद्रसिंह चौहान, चंपालाल भाटी और नरेंद्रसिंह कच्छवाह मौजूद थे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें