गुरुवार, 14 जुलाई 2016

भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा में बरसी आस्था  


सिलवासा, सं. सिलवासा में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा रथयात्रा में भक्तों की आस्था बरसी. जगन्नाथ सेवा समिति एवं श्री जगन्नाथ कल्चरर ट्रस्ट सिलवासा द्वारा अलग-अलग बहुड़ा यात्रा निकाली गयी. जिसमें जगन्नाथ सेवा समिति की बहुड़ा यात्रा की शुरूआत नरोली रोड स्थित गुलमोहर हॉल से की गयी जबकि जगन्नाथ कल्चरर ट्रस्ट की बहुडा यात्रा सामरवरणी पंचायत हॉल से शुरू हुई. इस रथयात्रा को बाविसा फलिया के जलाराम मंदिर एवं दानेश्वर महादेव मंदिर में विराम दिया गया और यहां पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को पुन: प्रतिष्ठापित किया गया. रथयात्रा में काफी संख्या में शामिल भक्तगण नाचते-झुमते भगवान की जयकार लगाते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों में भक्तिभावना जागृत की. सभी भक्त नाचते-झुमते भगवान का जयकारा लगाते हुए भगवान का रथ खींचने हेतु लालायित दिखे. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की झांकी रखी गयी थी जिनका भक्तों ने जगह-जगह स्वागत करते हुए दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

बता दें कि पिछले ६ जुलाई को सिलवासा में श्री जगन्नाथ सेवा समिति एवं श्री जगन्नाथ कल्चरर ट्रस्ट के नेतृत्व में विशाल रथयात्रा निकाली गयी थी. जिसके तहत भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बड़े भाई बलभद्र को सामरवाणी पंचायत हॉल एवं गुलमोहर हॉल में प्रतिष्ठापित किया गया था यहां पर तीनों भाई-बहनों ने अपनी मौसी के घर विश्राम करने पहुंचे थे. इस दौरान पिछले नौ दिनों तक दोनों ही स्थानों पर प्रतिदिन भक्तों का तांता उमड़ा रहा और सभी ने भगवान का दर्शन-पूजन, हवन-आरती करते हुए महाप्रसाद एवं भजन-किर्तन का लाभ लिया. ९ दिनों तक चले विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठान के उपरांत गुरुवार को पुन: भगवान की बहुड़ा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान पूरा सिलवासा जगन्नाथमय बना हुआ था और पुलिस व्यवस्था भी चौबंद नजर आयी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें